रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द निवासी सूर्य देव राम की पुत्री उर्मिला देवी ने दहेज मामलों में अपने पति , सास , ननद सहित देवर के विरुद्ध सूर्यपुरा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द निवासी सूर्य देव राम की पुत्री उर्मिला देवी की शादी विगत 2018 में संझौली थाना क्षेत्र के ग्राम – पोस्ट संझौली निवासी प्रदीप राम के पुत्र नरेंद्र राम के साथ हिन्दू रीति – रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी । महज 2 वर्ष के अंतराल पर उर्मिला देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया । जिसका उम्र लगभग एक वर्ष बताई जा रही है । पीड़िता उर्मिला देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ सूर्यपुरा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति नरेंद्र राम , सास पचरत्ना देवी , देवर हरेंद्र कुमार सहित ननद को आरोपी बनाया है । पीड़िता ने आवेदन में अपने ससुराल वालों के खिलाफ आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि हमारे एक वर्षीय पुत्र को ससुराल वालों ने जोर जबरदस्ती कर अपने पास रखे हुए हैं । साथ ही साथ उन्होंने आवेदन में बताया है कि शादी होने के विगत 2 वर्ष के अंतराल में दहेज मामलें को लेकर मुझे बार बार ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था । उन्होंने लिखित आवेदन में बताया है कि ससुराल वालों ने दहेज स्वरूप मेरे पिताजी से मोटरसाइकिल एवं एक सोने की चेन मांगा जा रहा है । हमारे ससुराल वालों ने मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया है । जो मैं अपने मायके रह रही हूं । पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मामलों में कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है । इस घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए लिखित आवेंदन के आधार पर कांड अंकित कर ली गयी है । थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पुलिस मामलें की जांच कर रही है ।
