रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : दिनारा/रोहतास : दिनारा प्रखंड के नटवार थाना में क्षेत्र के बिरौआँ कला निवासी मुकेश तिवारी पत्नी पूनम देवी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष आरोप लगाते हुए मायकेपक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ठोड़शन (थाना करगहर)निवासी रामानंद पांडेय ने सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पूनम कुमारी उर्फ गुड़िया( उम्र लगभग 25वर्ष) की शादी पांच वर्ष पूर्व बिरौआ कला निवासी लक्ष्मण तिवारी के पुत्र मुकेश तिवारी के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया था लेकिन ससुराल वालों ने शादी के कुछ ही दिन बाद बुलेट मोटरसाइकिल एवं चैन के लिए पूनम को प्रताड़ित एवं मारपीट करने लगे। प्रताड़ना से तंग आने के कारण पूनम विगत आठ माह से अपने बच्ची को लेकर मायके रह रही थी, लेकिन विगत 22 सितंबर को ससुर लक्ष्मण तिवारी द्वारा पूनम तथा उसकी पुत्री आर्या को ठीक ढंग से रखने के आश्वासन पर ससुराल भेज दिया। पूनम के पिता ने बताया कि विगत 26 सितंबर को बेटी पूनम ने फोन कर बताया कि ये लोग मुझे पुनः प्रताड़ित कर रहे हैं तथा कभी भी मुझे मार डालेंगे। इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन जब मैं अपने साले के साथ बिरौआं कला पहुंचा तो घर में ताला बंद पाया। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में ही यह लोग कहीं चले गए हैं। इस संबंध में मैं तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मेरी बेटी का हत्या कर शव को कहीं गायब कर दिया है। मृतिका के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पति मुकेश तिवारी , ,भसुर राकेश तिवारी, चंचल देवी(भसुर की पत्नी) ससुर लक्ष्मण तिवारी,सास आशा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसन्धान कर रही है।
