रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के एक विवाहिता ने दहेज अधिनियम के तहत नोखा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उत्तर प्रदेश बलिया के सुनील राय, मंतोष राय सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। 2016 में बलिया गांव निवासी मन्तोष राय की शादी तेनुआ गाँव में हुई थी। इसमे पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली इसमे नोखा थाना कांड सख्या 133 /20 के तहत प्राथमीकी दर्ज कराई गई थी।इसमें यूपी बलिया गाँव निवासी सुनील राय को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बलिया यूपी से सुनील राय को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके भाई मंतोष कुमार अपने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली । जिसको लेकर के विवाहिता ने दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिनमें पति मंतोष राय सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें सुनील राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


