अस्पताल में ईलाज जारी लेकिन स्थिति गंभीर
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया कला पंचायत गांव में 26 नवम्बर शुक्रवार की देर शाम एक दवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया । जहां अस्पताल में इलाजरत जख्मी अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसिया कला गांव के 55 वर्षीय निवासी जावेद खां शुक्रवार की देर शाम करीब 9 बजे अपने घर से खाना खाकर गांव स्थित मस्जिद समीप एक दलान में अपने कुछ मित्रों से गपशप कर रहें थे । इसी क्रम में वह मोबाईल से बात करते हुए दलान से बाहर निकल बात करने लगे । तभी पूर्व से घात लगाये बैठा उसी गांव के सफरुद्दीन खां का पुत्र फैजान खां उर्फ भोलू ने जावेद खां पर तेज धारदार चाकू से शरीर के सभी जगह ताबड़तोड़ हमला करने लगा । जिस घटना में दवा व्यवसायी का चेहरा बुरी तरह जख्मी व हाथ की कलाई आधी कट गई । जिसके बाद उनके चीख पुकार सुन जब इस घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में उसी रात शहर के निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया । जहां ईलाज कर रहें चिकित्सक ने बताया कि घटना में मरीज बुरी तरफ से जख्मी हो गया । जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है । दूसरी तरफ इस घटना मामलें में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना के आरोपी को उसी रात घोसिया कला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
