मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार आठ पर प्राथमिकी|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । मंगलवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के नील कोठी मोहल्ले में अपनी दुकान बंद कर घर जा रही दवा व्यवसाई पत्नी मौसमी बॉस हत्याकांड की सामाजिक संगठनों ने घोर निंदा की है । वहीं पुलिस ने हत्याकांड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अनुसार मृतका के पति सुदीप बोस व मकान मालिक परमानंद सरावगी के बीच मकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है। हत्या का कारण यही मामला प्रतीत होता है ।उन्होंने कहा कि सुदीप बोस ने मकान मालिक सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।जिसमें से 4 लोगों विनय कुमार मिश्रा उर्फ वेंकट मिश्रा गौरव कुमार दोनों राजपूतान मोहल्ला अभय कुमार अजय कुमार मंडल ग्राम भैंसाहा को धारा 302 120 बी तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। श्री भारती ने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही यह जघन्य हत्या कांड नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी के मुंह से इस घटना की निंदा की जा रही है। घटना की निंदा करते हुए देहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने घटना की घोर निंदा की और पुलिस प्रशासन से शेष बचे अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप ने कहा कि किसी भी विवाद का हल हत्या नहीं हो सकता ।उन्होंने एसपी की तुरंत कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि जल्द ही हत्या के शेष अभियुक्त पकड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network