सुनियोजित तरिके से रची गयी थी हमले की साजिश-थानाध्यक्ष
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2021 : करगहर : रोहतास- करगहर बजार में शनिवार की सुबह सडक किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को अस्थायी तौर पर स्थानांतरित कराने गयी पुलिस टीम पर सब्जी विक्रेताओ ने ईट पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया.हमले में पुलिस के दो जवान घायल हो गये.घायल जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में चल रहा है.घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बहादुरी का परिचय देते हुए उपद्रवियों के कब्जे से पुलिस कर्मियों मुक्त करा उन्हे खदेड दिया.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि बजार में सडक की जमीन पर लगने वाली सब्जी मंडी के चलते बजार में काफी संख्या में लोगों की भीड लगती है.सडक पर जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. जिससे कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराना मुस्किल हो रहा था.जिसको देखते हुए लाॅकडाउन लगने के पूर्व संध्या पर ही सीओ द्वारा सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकानें अस्थायी तौर जगजीवन स्टेडियम में लगाने की सूचना लाउड स्पीकर से दी गयी थी.लेकिन एकाध सब्जी विक्रेताओं को छोड़कर अधिकांश लोग अपनी दुकान बजार में लगा रहे थे जहां पर उनके द्वारा सडक की जमीन पर अवैध कब्जा कर अस्थायी निर्माण कर पूर्व से दुकान लगाया जाता है.शनिवार को उन सब्जी विक्रेताओं को अस्थायी तौर पर अपनी दुकान जगजीवन स्टेडियम करगहर में स्थानांतरित कराने के लिए अपील करने गयी पुलिस टीम पर उनके द्वारा इट पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया गया.हमले में हमारे दो जवान घायल हो गये है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


