रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड के दक्षिणी बरॉव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पद पर संजय ने अपने प्रतिद्वंदी रामचन्द्र को 92 मतों से पराजित किया। सोमवार को नोखा प्रखंड के एकमात्र पंचायत के पैक्स चुनाव में तीन प्रत्याशियों के बीच संजय को 592 मत प्राप्त हुआ ।उसके प्रतिद्वंदी रामचन्द्र को 500 मत तथा कुंदन को 306 मत प्राप्त हुआ। मध्य विद्यालय खरारी के प्रांगण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मजिस्ट्रेट के तौर पर ऑब्जर्वर राजेश पासवान, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सूरज कुमार,गोविंद कुमार कार्यरत थे। मतों की गिनती प्रखंड मुख्यालय कैम्पस में शाम में की गई। मौके पर ऑब्जर्वर राजेश पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान, अंचलाधिकारी किशोर पासवान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष कृपाल जी,राजीव रंजन कुमार के अलावा कई प्रखंड स्तरीय कार्य में उपस्थित थे।

