रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : स्थानीय थाना के प्रांगण में जमीन विवाद से संबंधित लंबित व त्वरित मामलों की निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ,दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह व भानस ओपीध्यक्ष कृपाल जी की उपस्थिति में दिनारा व भानस ओपी की संयुक्त रूप से जनता दरबार आयोजन किया गया।अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए तीन मामले हदीश अंसारी ग्राम कनियारी बनाम बिहार सरकार जमीन में रास्ता मापी ,एवं उमरावती देवी पति बरमेश्वर पाण्डेय ग्राम खैरही खुर्द भूमि विवाद में मापी का आदेश दिया गया।जबकि रामेश्वर पाण्डेय ग्राम जमरोढ़ का रास्ता का मामला का कोई समाधान नहीं निकालने से पेंडिंग रहा।
