रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : करगहर रोहतास। थाना के ठीक सामने स्थानीय बाजार से एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि चौहान बरेहटा निवासी आनन्द कुमार गुप्ता सुरेश पान दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामान खरीदने गए थे। सामान खरीद कर जब वे लौटे तो उनकी बाइक गायब पाई गई। पैसन प्रो बीआर 24 एस 0768 की खोजबीन काफी की गई लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। इस संबंध में खाना को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय बाजार में बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। एक साल के अंदर बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई लेकिन गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम रही।
