रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। विश्व में फैले वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए पीएचसी कक्ष में तीसरे फेज में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों को कोविड-19 का इंजेक्शन लगाया गया । तीसरे फेज में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को एएनएम सरोज कुमारी ने इंजेक्शन लगाया। पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि तीसरे फेज में कुल अठारह पुलिस कर्मियों को इंजेक्शन लगाया गया हैं । इंजेक्शन लेने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्साहजनक माहौल में अठारह पुलिस कर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण लिया गया । साथ ही अन्य कर्मियों को टीकाकरण लेने के लिए उत्साहित किया जा रहा है । इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका दिया जाएगा । थानाध्यक्ष ने बताया कि जो शेष बचे पुलिस कर्मियों अगले बार उन्हें कोविड 19 का टीका उन्हें भी लगाया जाएगा । टीका लेने में एएसआई राजेश कुमार, जयशंकर मंडल, शहादत अली अंसारी , संतोष कुमार सिन्हा, विजय कुमार यादव सहित 18 पुलिस व चौकीदार शामिल थे । उक्त मौके पर स्वास्थ्यकर्मी में नीतू कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सबिता कुमारी, मिंटू कुमार ,पप्पू कुमार आदि मौजूद थे ।
