रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : दो सप्ताह पूर्व मध्य रात्रि को स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा भाजपा प्रखंड महामंत्री के घर जा अभद्र व्यवहार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है । इस संदर्भ में शनिवार को भी पार्टी के प्रखंड व जिला कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय सांसद छेदी पासवान से मिल दोषी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है । इसके पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने एसपी से मिल दोषी दरोगा पर करवाई करने की मांग किया है । तिलौथू निवासी एवं भाजपा के प्रखंड महामंत्री विशाल कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा तिलौथू बाजार से एक शराबी द्वारा शराब के नशे में धुत हो उत्पात मचाते हुए सरेआम गिरफ्तार किया था । उसके आधे घंटे बाद ही उससे एक मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया । जब इसका हम लोगों ने इसकी सूचना एसपी को व्हाट्सएप के माध्यम से दीया गया तो आनन-फानन में रात्रि के 10:30 बजे पुनः छोड़े गए शराबी को पुलिस द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । मध्य रात्रि को थानाध्यक्ष द्वारा मेरे दरवाजे पर आकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे । जिसपर गांव के ग्रामीणों के विरोध के आगे थानाध्यक्ष को बैरन वापस जाना पड़ा था । तब जाकर मुझे छोड़ा गया । इस घटना को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भाजपा का 5 सदस्य टीम एसपी से मिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था । जिसपर एसपी साहब ने भी निश्चित रूप से करवाई करने का भरोसा दिया था । फिर शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद छेदी पासवान से मिल दोस्ती दरोगा को यहां से तबादला करवाने की मांग कीया है ।

