आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने संयुक्त रूप से एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया । जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के बुढ़वल खेल मैदान के समीप से बिना चालान के ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया । अंचलाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के पास सूचना भेज दी गई है । उन्होंने कहा कि जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।
