रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय स्थित विधुत पावर सब स्टेशन में त्रुटिपूर्ण बिजली बिल सुधारने के लिए शनिवार को कैम्प लगाया गया इसकी जानकारी देते हुए विद्युत अभियन्ता रंजन कुमार कनीय विधुत अभियन्ता बबलु कुमार ने बताया कि कैम्प में घरेलू एवम किसानों की बिधुत बिपत्र का सुधार किया गया साथ ही विधुत बिल वसुल किया गया कैम्प में दर्जनों किसानो एवम घरेलु उपभोक्ताओं का त्रुटिपूर्ण बिजली बिल का सुधार विभाग द्वारा त्वरित किया गया एसडीओ रंजन कुमार ने बताया कि विधुत विभाग के निर्देशानुसार कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे बिल सहित अन्य शिकायत भी दूर किए गया इस मौके पर अभय तिवारी राजू ठाकुर सूरज कुमार रहिस दिनेश चन्द्र मोहन रुपेश आदि भी उपस्थित थे ।


