रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन। भारतीय जनता पार्टी,रोहतास द्वारा केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार भारतीय जिला प्रशिक्षण शिविर योजनांतर्गत पूर्ण आवासीय त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “राधा-शांता महाविद्यालय, तिलौथू” में दिनांक 26,27,28 नवंबर को होने वाले तैयारी बैठक डेहरी विधानसभा अंतर्गत डेहरी नगर भाजपा कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष परमहंस सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा एवं समापन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया जाएगा इस क्रम में बिहार प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी एवं बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक चमार जी भी प्रशिक्षण वर्ग लेंगे। तैयारी बैठक में प्रशिक्षण प्रभारी जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, पूर्व विधायक सतनारायण सिंह यादव ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ओझा, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, अकोढ़ी गोला प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण राय, महामंत्री पंकज पांडे ,डेहरी प्रखंड महामंत्री सोनू सिंह, विनोद तिवारी दिग्विजय उपाध्याय, नगर महामंत्री कुंवर सिंह ,प्रभात शेखर सिंह आदि लोग थे। प्रशिक्षण प्रभारी सह जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि अपेक्षित प्रशिक्षु दिनांक 26 को प्रातः 09 बजे अपनी उपस्थिति देंगे एवं दिनांक 28 को दोपहर 01 बजे प्रशिक्षण वर्ग का समापन सुनिश्चित किया गया है।
