By Rohtas Darshan Digital Desk | Updated: October 23, 2025 | New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि त्योहारों के इस मौसम में देशभर में चल रहा “जीएसटी बचत उत्सव” भारतीय अर्थव्यवस्था में नए रंग और नई ऊर्जा लेकर आया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती और व्यापक सुधार ने देश के उपभोक्ताओं की जेब में बचत के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं।

रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी 17वें रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा —“जीएसटी सुधार का असर केवल लोगों की बचत तक सीमित नहीं है। जब रोजमर्रा की चीजें सस्ती होती हैं, तो मांग बढ़ती है। और जब मांग बढ़ती है, तो उत्पादन, सप्लाई चेन और रोजगार — सभी को नई गति मिलती है।”

‘जीएसटी बचत उत्सव’ बना रोजगार उत्सव

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर रिकॉर्ड बिक्री के आंकड़े यह साबित करते हैं कि जीएसटी सुधारों ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया है।

“जीएसटी बचत उत्सव अब रोजगार उत्सव में बदल गया है। देश में तेजी से औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं और इससे हर वर्ग को लाभ हो रहा है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर, रिटेल ट्रेड, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग और डिस्ट्रिब्यूशन जैसे क्षेत्रों में इन सुधारों का सबसे अधिक सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है।

‘युवा सामर्थ्य’ भारत की ताकत

पीएम मोदी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया।

उन्होंने कहा —“भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारे युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं, और इसी आत्मविश्वास के साथ हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि स्किल इंडिया मिशन, नेशनल करियर सर्विस, और प्रतिभा सेतु पोर्टल जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नए अवसरों से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी —“नेशनल करियर सर्विस के माध्यम से अब तक 7 करोड़ से अधिक वैकेंसियों की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जा चुकी है।”

विदेश नीति में भी युवाओं का ध्यान

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विदेश नीति भी अब युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

“हम चाहते हैं कि भारत का युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने, और उसकी प्रतिभा को दुनिया पहचान सके,” उन्होंने कहा।

प्रतिभा सेतु पोर्टल: असफल उम्मीदवारों के लिए नई राह

पीएम मोदी ने बताया कि कई उम्मीदवार यूपीएससी की अंतिम सूची तक पहुँचने के बाद भी चयनित नहीं हो पाते, लेकिन अब उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी।

सरकार ने उनके लिए ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ शुरू किया है, जिसके माध्यम से निजी और सरकारी संस्थान इन युवाओं को रोजगार के अवसर दे सकेंगे।

राजनीतिक नजरिया: ‘विकास बनाम महंगाई’ की पिच पर भाजपा

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, त्योहारों के मौसम में “जीएसटी बचत उत्सव” जैसे अभियानों के जरिए केंद्र सरकार विकास और महंगाई नियंत्रण के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।

2025 के बिहार और झारखंड विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह संदेश मध्यम वर्ग और व्यापारियों तक पहुंचाने की कोशिश मानी जा रही है, जो भाजपा के पारंपरिक समर्थक माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network