डेहरी ऑन सोन : स्थानीय झारखंडी मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार कार आई 20 एक्टीवा ने सड़क किनारे खड़े ब्रेजा कार को जबरजस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोर था कि खड़ा वाहन बुरी तरह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टक्कर मारने वाले वाहन की अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गया। कार में सवार चालक भी बाल बाल बच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी का अनुसार डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन निवासी इजहार खान का पुत्र जुनैद खान अपनी आई 20 एकटिवा कार बिआर 24 टी 5303
में सवार होकर झारखंडी मंदिर होते हुए जा रहा था। जब वह मां लखपति पार्क के समीप मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार नंबर बिआर 01 ई एक्स 0376
से जा टकराया। जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में चालक बाहर में खड़े होकर दुकान पर चाय पि रहे थे जिसे वे दुर्घटना के शिकार होते हुए बच गए। डेहरी थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला की जांच कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network