रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : तिलौथू : तिलौथू स्थित तुतला भवानी कुंड में कोचस के एक युवक की डूबने से हुई मौत। दोस्त ने कहा नहाने के दौरान डूब गया प्रेम प्रकाश। दोस्त के मुताबिक 17 वर्षीय प्रेम प्रकाश दोस्तों के साथ नहा रहा था । तभी अचानक नहाते नहाते कुंड में डूब गया । काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला । हालांकि अभी तक प्रेम प्रकाश की लाश भी बरामद नहीं हुई है। दोस्त प्रिंस ने बताया कि घर से सगाई के बहाने हम दोस्त लोग तुतला भवानी नहाने निकले थे। तभी यह हादसा हो गया। प्रिंस ने यह भी कहा कि 2 लोग और डूब रहे थे। जिसे बचा लिया गया लेकिन प्रेम प्रकाश को नहीं बचाया जा सका।
