रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : दावथ : थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग हत्या के मामलों में पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्रों में इस्तेहार चिपकाया। जिसमें जल्द सरेंडर नहीं करने पर सम्पत्ति कुर्की जप्ती किया जाएगा। एसआई श्याम कुमार ने बताया कि 2019 के एक हत्या के मामले में नामजद आरोपी बभनौल निवासी भुअर मंसूरी, 2020 में हत्या के मामले में गीधा निवासी छोटेलाल चौधरी व जून 2021 में नगर पंचायत कोआथ में हत्या के मामले में पपलू कुमार समेत छ लोगों के विरुद्ध कोट के आदेश पर इस्तेहार निर्गत किया गया है। समय सीमा के भीतर सरेंडर नहीं करने पर सम्पत्ति कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया जाएगा।
