नोखा। थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान शराब बनाने वाली कई भट्ठी को ध्वस्त किया गया पुलिस ने मौके से लगभग 3 लीटर महुआ शराब बरामद किया और जावा शराब को नष्ट किया गया। इससे पहले भी नोखा पुलिस ने शिवपुर गाँव में छापेमारी चलाकर कई बार महुआ शराब बनाने वाले उपकरणों को शिवपुर गांव से बरामद किया था लेकिन शराब कारोबारी पुनः देशी शराब भट्ठी शुरू कर महुआ शराब बनाकर क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं । गुरुवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुर गांव में जाकर छापेमारी की और शराब भठियों को ध्वस्त कर दिया । शराब कारोबारी शिवपुर में अवैध तरीके से मिश्रित कच्ची शराब का भट्टी का निर्माण कर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं इसकी सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष अमित रंजन, ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कारवाई शुरू की।
