बिक्रमगंज । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के जमुवाड़ा गांव में चाकू से मारने के आरोप में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुवाड़ा गांव निवासी क्षमा सिंह द्वारा अपने ही गांव के ओमप्रकाश सिंह को किसी कार्य को करने हेतु ₹75000 नगद दिए गए थे । वादी जमुवाड़ा निवासी क्षमा सिंह द्वारा जब अपने पैसों की मांग उक्त गांव के ओमप्रकाश सिंह से जब की तो ओमप्रकाश सिंह द्वारा 22 दिसंबर को क्षमा सिंह को लाठी-डंडों से पीटकर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया । जिससे क्षमा सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए । आनन-फानन की स्थिति में श्री सिंह को उनके परिजनों द्वारा बिक्रमगंज के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका इलाज चल रहा है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि चिकित्सकों के कथनानुसार श्री सिंह खतरे से बाहर है । जख्मी श्री सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर चाकू से हमला कर देने के मामलों में ओमप्रकाश सिंह एवं उनकी पत्नी सहित उनके रिश्तेदार सरोज सिंह के ऊपर नामजद मामला दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिद्ध नाथ तिवारी ने बताया कि जख्मी श्री सिंह के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध कांड अंकित कर स्थानीय पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है ।
