सासाराम : जिले में बुधवार को तीन और लोग कोविड-19 के पॉजिटिव पाएं गए. जिससे अब जिले में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 6742 तक पहुंच गई है| वहीं स्वस्थ होने वाले की बात की जाए तो बुधवार को सात संक्रमित स्वस्थ हुए, जिससे अब जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 6630 पहुंच गई है. जबकि इस समय जिले में कोविड-19 के 65 मामलें एक्टिंव है, जिसमें एक की स्थिति को देखते हुए एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है एव 64 संक्रमित होम कोरोनटिन है. वहीं कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक जिले के 47 लोगों की जाने जा चुकी है| इधर जिले में सैंपल कलेक्शन की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले के कुल 434784 लोगों का कोविड-19 का सैंपल कलेक्शन किया है, इसमें से 426424 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 7478 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है| इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में तीन पॉजिटिव मिलने के साथ-साथ सात संक्रमित स्वस्थ हुए है. बुधवार तक जिले में 65 मामलें सक्रिय है|
