
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2021 : तिलौथू : तिलौथू रोहतास के बीच केरपा के पास टोल प्लाजा आंधी में विनाश की भेंट चढ़ गया। हल्की सी आंधी में यह टोल प्लाजा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। स्थानीय निवासी समाजसेवी दीपक कुमार का कहना है की “टोल प्लाजा का आंधी में इस तरह से ध्वंस्त हो जाना कही न कही मौजूदा टोल प्लाजा के पैसे वसूलने पर सवालिया निशान लगता है। जब अच्छी खांसी मोटी रकम टोल के नाम पर वसूल की जा रही है तो टोल प्लाजा का ध्वस्त होना इस बात का सूचक है की कही न कही इस टोल प्लाजा के निर्माण में कुछ धांधली हुई होगी ? हालाँकि इस दुर्घटना से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है परन्तु लॉक डाउन नहीं लगा हुआ होता तो हो सकता है की इस दुर्घटना के चपेट में स्थानीय लोग आ सकते थे। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से इस विषय पर निष्पक्ष जाँच के लिए समिति गठित करने और दोषी व्यक्तियों को दण्डित करने के लिए गुहार लगाने का मन बनाया है, ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके।”


