आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 दिसंबर 2021 : तिलौथू (रोहतास) : स्थानीय शिव मंदिर तिलौथू में, तिलौथू के सभी किराना दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सप्ताह में 1 दिन शनिवार को तिलौथू के सभी किराना दुकान बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि तिलौथू में पहले से स्वर्णकार व्यवसाई, हार्डवेयर दुकान एवं मोबाइल दुकान प्रत्येक शनिवार को बंद रखते हैं। ताकि उन्हें 1 दिन का रेस्ट मिल सके या अपने व्यापार के लिए वे पटना, बनारस, गया, डेहरी या सासाराम जाकर अपना व्यवसाय बढ़ा सकें। बैठक में संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने बताया कि जो भी दुकानदार शनिवार की बंदी के दिन, अपनी दुकान खोलते या लेन देन करते हुए पाए गए, उन पर 2500 का जुर्माना लगेगा। बैठक में तिलौथू के लगभग 60 दुकानदार सम्मिलित हुए । जिसमे 11 लोगो की निगरानी टीम भी बनाई गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यानंद कुमार ने सबसे निवेदन किया कि आप अपनी इक्षा से प्रत्येक शनिवार को प्रतिष्ठान को बंद रखे एवम सुरक्षा की दृष्टि से अपने दुकान के बाहर एक लाइट अवश्य लगाए।ताकि प्रशासन को रात्रि गश्ती करने में कोई गिकक्त का सामना न करना पड़े।
