रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2021 : तिलौथू : तिलौथू थाना अंतर्गत तिलौथू उत्तर पट्टी में रविवार की रात पुलिस की छापेमारी के दौरान मल्लू कुमार यादव की मौत हो गई। मल्लू यादव की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए व सोमवार की सुबह परिजनों ने डेहरी-तिलौथू मुख्य सड़क पर शव को रख सड़क पर टायर जलाकर आगजनी के बाद सड़क को जाम कर दिया। घटना के बारे में प्रदर्शनकारी और परिजनों का कहना है कि पुलिस मल्लू कुमार यादव को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी।

रविवार की देर रात प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी मल्लू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मल्लू के खिलाफ पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा से छुड़वाने का आरोप लगाया था। इस दौरान छत पर सोये मल्लू के साथ मारपीट की जाने लगी इसी क्रम में छत से नीचे गिर कर मल्लू की मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़वाने के मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें मल्लू यादव का भी नाम था। इसके बाद मल्लू की पत्नी ने अपने पति के निर्दोष होने के सबूत भी थाने में दिए थे। इसके बावजूद पुलिस रविवार की देर रात मल्लू की गिरफ्तारी के लिए उसके घर छापेमारी करने गई थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि मल्लू निर्दोष था। वह तिलौथू स्थित पेट्रोल पंप पर काम किया करता था। पुलिस द्वारा रेत लदे ट्रैक्टर को जिस दिन छुड़वाने का आरोप लगाया गया था उस दिन मल्लू यादव तिलौथू के पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इसका पूरा CCTV कैमरे का फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था। लेकिन फिर भी बदले की भावना के वशीभूत अर्चना कुमारी उसके घर पर छापेमारी के दौरान मल्लू को टॉर्चर कर नीचे धकेल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर तिलौथू जगदेव चौक के पास मृतक मल्लू कुमार यादव की बॉडी को रखकर ग्रामीणों और परिजनों द्वारा प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा और उसके इकलौते पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर 6 घण्टे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना पाकर तिलौथू अंचलाधिकारी भारतेंदु, डीएसपी बिनोद कुमार राउत, डेहरी एसडीएम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित परिजनो से बात की। डिहरी डीएसपी के द्वारा परिजनों से आवेदन लेकर निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम हटाया जा सका व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेजा गया।

इस संबंध में मृतक की पत्नी मीना देवी ने प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना कुमारी व अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि इस बाबत तिलौथू थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अर्चना कुमारी से पूछने पर बताया कि पुलिस देर रात मल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान मल्लू पुलिस को देख कर छत से भागने के दौरान कूद गया, जिससे उसकी मौत हुई है। मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network