जिला समन्वय समिति की बैठक में दिए कई दिशा निर्देश
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2021 : सासाराम। गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने नल-जल, नली गली, जल जीवन हरियाली सहित राज्य सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने तिलौथू, कोचस एवं चेनारी अंचलाधिकारी के प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दिया तथा 3 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके अतिरिक्त करगहर एवं कोचस अंचलाधिकारी के विरुद्ध वरीय अधिकारियों को विभागीय जांच के आदेश भी दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों संग कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्तर पर चल रही सभी तैयारियों की भी समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करें। गाइडलाइन के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, एडीएम लालबाबू सिंह, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीसीएलआर प्रेम कानपुरी सहित जिले के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


