आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तिउरा पंचायत में गुरुवार को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुखिया नासरीन जहाँ के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया सभा मे ग्रामसेवक अशोक प्रसाद ने पन्द्रहवी वित्त षष्ठम राज्य वित्त मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल मनरेगा के तहत प्रस्ताव लाया गया इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची प्रकाशित किया गया मुखिया ने सभा मे समाजिक सुरक्षा पेंशन में हो रही परेशानी को रखते हुए कहा कि अब वृद्धनो को अंगूठा लगाने की बेवस्था पंचायत के हो गया है टोलावार कैम्प लगा कर कार्य होगा ताकि लोगो को परेशानी न हो आवास योजना के तहत वैसे गरीब परिवार जिनका छूट गया है सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही नाम जोड़ कर लाभ देने का काम किया जाएगा वार्ड सदस्यों से कहा कि मेरा पंचायत बढ़ते पंचायत के तहत मिलजुल कर बिकास कार्य तेजी से करें इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उम्मत रसूल आवास सहायक रविन्द्र चौधरी आनंद कुमार न्यायमित्र नगीना यादव पीआरएस सुरेंद्र कुमार बिकास मित्र रंजीत कुमार वार्ड सदस्य शिवानंद मिश्रा बबलू मिश्रा रामप्रवेश यादव आदि लोग मौजूद थे।
