रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2021 : सासाराम : ताराचण्डी धाम स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में महर्षि विश्वामित्र मुनि जी गुरु पीठ व्यास गद्दी पर जगतगुरु कौलाचार्य स्वामी अंजनेशानंद सरस्वती जी (महर्षि अंजनेश जी) का गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चन का कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल रूप से किया गया। चुकी आज गुरुपूर्णिमा है आज के दिन गुरुपुजन का परम्परा है। इसलिए आश्रम में ही रह रहे भक्तो के द्वारा सादगी पूर्वक इस परंपरा का निर्वहन किया गया।
