रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । रोहतास पुलिस ने पिछले 24 अगस्त से 11 नवंबर तक की अवधि में देसी विदेशी शराब सहित भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस अवधि में धारा 107 के तहत कुल 19,604 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई । वाहन चेकिंग के दौरान 18,03,000 रू शमन की राशि वसूल की गई है । उन्होंने बताया कि 193 अभियुक्तों के विरुद्ध सीसीए एक्ट के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ने बताया कि इस दौरान 22,711लीटर अवैध देशी विदेशी शराब, 35 अवैध शस्त्र 659 कारतूस 26 खोखा एवं चार मैगजीन भी जब्त गई है। पंचायत चुनाव के तहत 177 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव भेजते हुए छह शास्त्रों को जप्त किया गया है। आधार आचार संहिता के तहत 28 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
