रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : बुधवार को डेहरी पड़ाव मैदान ब्रिटिश काल के समय से यह पडाव मैदान जाना जाता था 19 एकड़ भूमि पर यहां के दबंगों द्वारा बरसों से भूमि पर झुग्गी झोपड़ी से लेकर आलीशान मकान तक का निर्माण कर अवैध तरीके से रहते आ रहे थे, यह भूमि कैसरे हिंद दानापुर छावनी है इस भूमि पर दगो दबंगों का कब्जा वर्षों से चला आ रहा है डिफेंस दानापुर छावनी के अधिकारियों द्वारा झुग्गी झोपड़ी से लेकर आलीशान मकान पर नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा था कि आप लोग यह अतिक्रमण हटा ले लेकिन दबंगों द्वारा नोटिस का नजरअंदाज करते चले आ रहे थे, जब दानापुर छावनी के अधिकारियों के निर्देश पर डिफेंस के एडीओ बीके श्रीवास्तव, एसडीओ रंजीत कुमार ,अतुल कुमार , राजेश कुमार, समेत कई अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान आज तीसरे दिन चला और जब तक चलता रहेगा जब तक डिफेंस की भूमि पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त नहीं हो जाता है , तब तक अभियान जारी रहेगा , इस भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध उगाही बरसों से करते चले आ रहे थे, अतिक्रमण हटाओ अभियान में पोकलेन मशीन जेसीबी मशीन के द्वारा अब दबंगों के मकानों पर चलाया जा रहा है, मौके पर जिलापदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,एसपी आषीश भारती, डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, ए एसपी संजय कुमार, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा , अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डेहरी नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, समेत कई अधिकारी मौजूद थे|
