रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में कार्यरत रहे कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई अधिकारियों का तबालदा शुक्रवार देर रात राज्य सरकार ने किया है । अब उनकी जगह बरबीघा नगर परिषद में पदस्थापित कुमार ऋत्विक लेंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग के नियंत्रणीधीन बिहार नगर सेवा/पर्यवेक्षकीय सेवा तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों ने यह आदेश दिया है। विभागीय आदेश के आलोक में सुशील कुमार को दानापुर नगर परिषद में कार्यभार संभालना है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों के बीच काफी लोकप्रिय रहे ईओ सुशील कुमार के लिए मासूसी छा गई । बता दें कि सुशील कुमार अपने जनसरोकारी कार्यप्रणाली के कारण आम लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच भी काफी पसंद किए जाते रहे हैं। इनके कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं । उनके अगले पारी के लिए पार्षद समाजसेवी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय ने अपनी शुभकामनाएं दी है। बताया जा रहा है कि यहां पर स्थानांतरित हुए बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार काम किया है। इससे डेहरी-डालमियानगर इलाके के लोगों में भी विकास की उम्मीद जगी है।


