रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । मोहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय तार बांग्ला हदहदवा पुल के समीप अंसारी टोला में डेहरी शहर के सभी मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा नगर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष महफूज अंसारी एवं सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी के नेतृत्व में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अशलम कुरैशी ने किया। बैठक में नगर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष महफूज अंसारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना की संभावीत तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कोरोना कॉल का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए सभी मुहर्रम कमेटी के लाइसेंसदारों से अपील किया कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मुहर्रम का जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ताजिया का मेला नहीं निकलेगा उन्होंने कहा कि घरों में ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नियाज फातिहा के साथ इबादत होनी चाहिए। आस्था में प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं है फिर भी हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तरह विभिन्न चौक चौराहों पर तैनाती की गई है।
दुसरी ओर नगर मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने अपिल करते हुए कहा कि पर्व के अवसर पर किसी प्रकार का ताजिया जुलूस, पहलाम या खेल का प्रदर्शन नही होगा। लोग अपने-अपने घरों में हीं त्योहार को मनाएंगे। इसके लिए पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है। इसकी जानकारी सभी लाइसेंस दारों एवं ताजिया दारों मुहर्रम पर्व मे सम्मलित होने वाले नवजवानों एवं अधिकारियों को दी गई है। मौके पर मुहर्रम कमेटी के महासचिव इस्तयाक खान, दानिश खान, फिरोज आलम, खुर्शीद खान, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अकबर चौधरी, छोटू खान, पिर मोहम्मद राईन, पप्पू खान, अब्दुल कलाम आजाद, मोनी चौधरी, सरफराज चौधरी, कुदूश कुरैशी, अकबर चौधरी, जावेद अंसारी, जन्नत हुसैन, निजाम राईन सहित अन्य लोग शामिल थे।
