आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी के एक भाजपा नेता की पिटाई करने के आरोप में रोहतास के एसपी आशीष भारती  ने अकोढ़ीगोला थाने के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.। साथ ही उस एएसआई पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है.।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसआई पर कार्रवाई नहीं होने पर थाने के समक्ष भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

रोहतास  जिले के अकोढ़ीगोला थाने में एक भाजपा नेता की पिटाई के आरोप में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। भाजपा नेता की पिटाई के बाद उग्र भाजपा कार्यकताओं ने शाहाबाद के डीआईजी व एसपी से मुलाकात कर थाने के सामने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की.।, गत गुरुवार को डालमिया थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष शशि शेखर अकोढ़ीगोला थाने गए थे.। इसी दौरान थाने के समीप ही एसआई सुगंधा कुमारी द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. । चेकिंग के दौरान लोगों से बाइक की चाबी छीनने व अभद्र व्यवहार की शिकायत भाजपा नेता द्वारा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार से करना महंगा पड़ गया.। आरोप है कि इसके बाद थाना में पदस्थापित एसआई धनंजय सिंह ने थाना परिसर में ही उनके साथ जमकर मारपीट की।. इस मारपीट में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. ।बाद में स्थानीय लोगों ने शशि शेखर को 

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

अकोढ़ीगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पूरे मामले की लिखित शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद के डीआईजी उपेंद्र कुमार  व रोहतास के एसपी आशीष भारती को दी.। इसमें कहा गया था कि इस घटना को लेकर थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए. ।साथ ही एसआई व थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई हो अन्यथा थाने के सामने ही भाजपा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे.। रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मामले की जांच कराई और प्रथम दृष्टया में एसआई को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया और आगे की कार्रवाई का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network