रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी के वरिष्ठ पत्रकार व वर्तमान में सोन माटी के संपादक कृष्ण किसलय का रविवार की शाम देहरी में उनके आवास पर निधन हो गया ।वे कई अखबारों में उप संपादक भी रह चुके थे और सेवानिवृत्त होने के बाद डेहरी में ही रह कर अपने पुराने सप्ताहिक सोनमटी का पुनः प्रकाशन कर रहे थे। उनकी एक किताब सुनो मैं समय हूं भी हाल में प्रकाशित हुई थी। इधर कुछ समय से वे अस्वस्थ थे। रविवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। किसलय जी के आकस्मिक निधन से डेहरी के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन पर प्रेस क्लब डेहरी ने पत्रकार अजय कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारों ने कहा कि स्वर्गीय किसलय एक गंभीर साहित्यिक पत्रकार थे ।उनकी लेखनी भी सारगर्भित होती थी ।शोक सभा में पत्रकार उपेंद्र मिश्र चंद्रगुप्त मेहरा जगन नारायण पांडे मदन कुमार अनिल कुमार मुकेश पांडे रामअवतार चौधरी सुरेंद्र तिवारी मदन मोहन श्रीवास्तव विकास चंदन आदि मौजूद थे ।वहीं सांस्कृतिक संगठन अभिनव कला संगम के नंदन गुप्ता संजय सिंह बालाजी शशि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव मोहम्मद वारिस अली संतोष सिंह मुकुल मनी रमेश चंद्र गुप्ता सोन कला केंद्र के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद राजीव रंजन उर्फ कल्लू जी पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव श्रीमती रागिनी सिन्हा अध्यक्ष पारस प्रसाद सचिव सत्येंद्र गुप्ता आदि ने भी किसलय जी के निधन पर अत्यंत शोक व्यक्त किया है।
