रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डेहरी स्थित रामारानी कलकतिया पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक 22 वर्षीय मजदूर ने छलांग लगा दी, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर नहर विभाग को पानी बंद करने को कहा, घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन कलकतिया पुल के तरफ पहुंच गए हैं ,गोताखोर के सहयोग से शव की तलाश की जा रही है, इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मोहन बीघा वार्ड नंबर 16 के निवासी विजय साहू के पुत्र 22 वर्षीय मुकेश कुमार बताया जाता है प्रत्येक दिन की तरह सेटिंग का काम करता था गुरुवार के अहले सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर से झोले में सामान लेकर मजदूरी करने के लिए निकला अचानक कौन सी बात आई उसने नाहर में छलांग लगा दी समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को बरामद अभी तक नहीं किया|


