रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड सभा भवन में जनवितरण प्रणाली के सभी डीलरों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी सुमन कुमार के की। बैठक में सभी डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अनाज का वितरण सही समय पर करें तथा चालान समय पर जमा करें। कुछ पीडीएस डीलरों ने अनाज आवंटन में भेद भाव का आरोप लगाया जिस पर हस्तक्षेप करते हुए आपूर्ति पदाधिकारी सुमन कुमार ने कहा कि अगले एक दो महीने में सभी डीलरों का कार्ड एक समान एकरूकता पर कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही बैठक में अनाज वितरण के मामले में किसी प्रकार की कोताही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष जनेश्वर पासवान, सचिव गुडंन अंसारी, नीलम निशा, यमुना सिंह, रामदेव सिंह, लालन सिंह, हारून रशीद, रामजी पासवान, सुरेंद्र पासवान रामावतार पासवान सहित कई डीलर मौजूद थे।
