रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : नोखा। प्रखंड में गेहूं खरीद की काम शुरू हो गया है जिसको लेकर डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद ने बुधवार को नोखा प्रखंड के कई पैक्सों का दौरा किया और किसानों से गेहूं खरीद के बारे में लंबी पूछताछ की । जिसमें मौडीहाँ, कुरी, नोनसारी के किसानों से गेहूं खरीद के बारे में पूछताछ की किसानों ने बताया कि गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है पहले दौर में पहले दौर में 30 किसान से 540 क्विंटल प्रत्येक पैक्स से खरीद की गई है जिसको लेकर किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है नोखा प्रखंड के नोनसारी,मॉडिहा, घोसियां, चनकी कुरी,सिसिरता पैक्स में लम्बे अन्तराल के बाद पहली बार गेहूँ की खरीदी गई
विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देश पर बुधवार को नोखा प्रखंड के कई पैक्स से गेहूं खरीद के बारे में बातचीत की गई उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्ष को गेहूं खरीद शुरू करने का निर्देश दिया इस क्रम में नोखा प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी सूरज कुमार भी साथ थे
