रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : डीएवी के नवम वर्ग के छात्र आदित्य नारायण पांडेय की हुई संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे कि साजिशकर्ता को बेनकाब किया जा सके। उक्त बातें यहाँ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रो0 बलराम मिश्र ने आदित्य के परिजनों से मिलने के बाद कही। प्रो0 मिश्र ने बताया कि आदित्य के सहपाठियों द्वारा कोल ड्रिंक्स में जो कुछ भी मिलाकर उसे पिलाया गया,प्रथम दृष्ट्या बहुत ही ज़हरीला पदार्थ था,जैसा कि परिजन और डॉक्टर दोनों का दबे जुबान से मानना है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे तो रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ प्रामाणिक तौर पर कहा जा सकता है, बावजूद इसके परिजनों के अनुसार जो आदित्य के शरीर पर असर देखा गया,वह तीखा जहर ही हो सकता है। प्रो0 मिश्र ने कहा है की जिले में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एक विशेष टीम गठित कर इसकी जाँच होनी चाहिये ताकि इस हत्याकांड में संलिप्त हत्यारों को सख्त सज़ा दी जा सके।

