
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : सासाराम : जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिले के चेनारी, शिवसागर, नासरीगंज, अकोढ़ीगोला प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कॉविड के रोकथाम तथा टीकाकरण को लेकर समीक्षा किया गया तथा भ्रमण कर लोगो को टीकाकरण के प्रति प्ररित किया गया।

1. 18+ तथा 45+आयु वर्ग के लोगो को टीकाकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. सभी शिक्षकों को टीकाकरण मिशन मोड में किया जाएगा।
3. अगले महीने से सभी विद्यालय खुलेंगे, उससे पहले विद्यालयों के रसोइया को टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया।
4. चेनारी प्रखंड में पहाड़ी क्षेत्रों मैटरनिटी डिलीवरी के लिए PHC में बेड की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
5. आंगनवाड़ी कर्मी के 100% टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया।
6. जीविका के परिवार के सदस्यों के टीकाकरण में गति लाए जाने हेतु निर्देश दिया गया।
7. टीका एक्सप्रेस द्वारा प्रतिदिन किए गए टीका का आंकड़ा संकलित करना
8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ीगोला को सुदृढ़ बनाने के लिए एक मंजिल और बनाने हेतु भवन विभाग के अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया।
9. नासरीगंज APHC को जल्द से जल्द सरकारी भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।
10. नगर पंचायत क्षेत्र में भी बेहतर प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाए तथा सभी कर्मी को दल बनाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
