रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : सासाराम : रोहतास जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कोरोना से बचाव को लेकर चलाई गई जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने के प्रति गांव से लेकर शहर तक के लोगों में जबरदस्त बदलाव आया है। कोरोना टीका को लेकर जिलावासियों के अंदर से भय और डर अब निकल रहा है। वैक्सीनेशन मेगा अभियान में जिले के शहर व गांवों के 205 बूथों को मिलाकर 25,708 लोगों ने टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षा प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय ने वैक्सीनेशन मेगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रोहतास वासियों एवं सकारात्मक जागरूकता फैलाने के लिए मीडियाबंधु को धन्यवाद दिया है।विदित हो कि इस मेगा अभियान में 21 हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य से अधिक टीकाकरण के बाद अब टीके की नई खेप 18 जून को प्राप्त होने की संभावना है। जिसके अगले दिन वैक्सीनेशन मेगा अभियान चलाया जाएगा।
