
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : महिला दिवस पर महिलाओं का टीका लगाने के साथ-साथ जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार ने भी कोविड टीका के दूसरे राउंड का टीका लगावाया. इसके लिए उन्होंने करीब दोपहर सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचे. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें कोविड का टीका लगाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष, देश के लोग कोरोना वायरस महामारी के भय से आक्रांत रहे तथा इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए गए. लेकिन, हमारे देश के होनहार चिकित्सा जगत के वैज्ञानिकों ने इस पर विजय पाते हुए कोविड-19 टीके का इजाद कर लिया. जिसे अब केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करा रही है. इसके टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. जो खुशी की बात है. साथ ही डीएम ने कोविड-19 वैक्सीन लेकर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों सहित आमजनों से भी अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर टीककरण अवश्य कराएं, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त है.


