रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जुलाई 2021 : सासाराम : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित EVM / VVPAT वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह ईवीएम नोडल उपेंद्र यादव तथा विभिन्न राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय दलों के सम्मानित अध्यक्ष/सचिव प्रतिनिधि यथा श्री आशुतोष सिंह, जिलाध्यक्ष एनसीपी, श्री दीपक शुक्ल, महासचिव कांग्रेस, श्री प्रभाकर तिवारी ज़िला संयोजक बीजेपी, श्री अशोक साह, उपाध्यक्ष बीजेपी, श्री अलख निरंजन, महासचिव जदयू, श्री सत्तार अंसारी, सीपीआई एम, श्री शमशुल हक़ अंसारी, उपाध्यक्ष राजद, श्री परशुराम सिंह, महासचिव एनसीपी उपस्थित रहे।
