रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के नौहटा प्रखंड अंतर्गत जयंतीपुर पंचायत के आनंदी चक गांव में स्थित पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराकर 15 वी वित से स्वीकृत पोखरा निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर डीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। बताते चले की स्थानीय जिला पार्षद के अनुशंसा पर उक्त पोखरा के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत 15 वे वित्त योजना से 1444000 का योजना स्वीकृत किया गया है । राजस्व खतियान में खाता नंबर 134 प्लॉट नंबर 233 रकबा 4 एकड़ 38 डिसमिल अनाबाद सर्वसाधारण दर्ज है ।जिस पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। और उनके द्वारा उक्त आहार के जीर्णोद्धार में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। आहर के भूमि सीमांकन माफी कराने के लिए अंचलाधिकारी से कई बार आवेदन देकर मापी कराने का आग्रह भी किया गया है। लेकिन अंचला अधिकारी द्वारा मापी नही किए जाने के कारण दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। जिस कारण सरकारी भूमि का सीमांकन नहीं हो सका है। इसका जीर्णोद्वार हो जाने से वर्षा का पानी जमा कर जल संचय कर कृषि कार्य किया जा सकता है। जब कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा खेती करने के लिए धीरे-धीरे आहर को अतिक्रमण कर भरा जा रहा है। अतिक्रमण कारियो के कहने पर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के मौखिक सूचना पर कार्य रोक दिया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की अगर प्रशासन द्वारा इस प्रकार की रवैया अपनाई जाती है। तो प्रशासन के क्रिया कलाप पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होगा। आवेदन में विशाल कुमार सिंह राजेंद्र सिंह पूर्व जिला पार्षद प्रमोद राम ,वार्ड सदस्य मिथिलेश सिंह ,पंच रविन सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनाथ ठाकुर, जिला पार्षद महेंद्र कुमार समेत 100 लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार मुख्य सचिव बिहार सरकार पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों को दी गई है।



