रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ज़िला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि जीविका डीपीएम द्वारा मत्स्य पालन संबंधी कार्य योजना का डेमो दिखाया गया। जिसमें जिले के विभिन्न तालाबों के बारे में और उन तालाबों में उन्नत किस्म के मछली पालन की संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जिला मत्स्य पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त विषय पर अलग से एक संयोजन बैठक बुलाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान पंचायती राज विभाग के नल- जल योजना और सात निश्चय योजना से संबंधित लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा सात निश्चय योजनाओं में कृत कार्यों के विरुद्ध एमबी नही बुक होने एवं वाउचर नही प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी संबंधित अभिकर्ता से कारण पृच्छा करते हुए अगले 4 दिनों में उक्त कार्य मे वांछित प्रगति लाएं तथा उसकी जांच करते हुए सभी संबंधित अभिकर्ता पर प्राथमिकी सहित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। नल -जल योजना की रनिंग एवं फाइनल स्कीम की सूची स्पष्ट रूप से बनाए। इन योजनाओं की जांच हेतु जिला एवं अनुमंडल स्तर पर एक जांच दल बनाया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अभियंता भी रहेंगे। बैठक के दौरान डीडीसी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 93% भुगतान कर दिया गया है। बालू के अभाव की वजह से कुछ परेशानी आ रही है। डीआरडीए की योजनाओं की रैंकिंग में जिलास्तर पर सासाराम ब्लॉक तथा मनरेगा की रैंकिंग में शिवसागर ब्लॉक प्रथम हुआ। वहीं इस दौरान वैक्सीनेशन, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषाहार वितरण योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना सहित राजस्व विभाग के लैंड सर्वे, डाटा सेंटर सह अभिलेखागार आदि की भी समीक्षा हुई तथा सी डब्ल्यू जे सी, एक्साइज विभाग, कृषि विभाग, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, धान अधिप्राप्ति, किसान पंजीकरण व बालू घाटों के निविदा आमंत्रण आदि पर चर्चा करते हुए कई दिशा-निर्देश जारी हुए। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार सहित सभी जिलास्तरीय व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network