रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के वरीय अधिकारियोंं संग खनन टास्क फोर्स की बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। बैठक के दौरान जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन को ससमय पूर्ण करने हेतु तकनीकी विशेषज्ञों से बात की गई जो अनुमंडल स्तरीय समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप सर्वे कार्य को 4 सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान खनन क्षेत्र से होने वाले राजस्व वसूली एवं अवैध खनन पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा खनन क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही गई। वहीं खनन क्षेत्र से लगे आसपास के इलाकों के विकास पर भी जोर दिया गया जिससे अवैध खनन में लिप्त लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
