रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : सासाराम : सासाराम स्थित गोला में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अन्य अधिकारीयों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने कहा कि “लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकले । साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी “
इस फ्लैग मार्च में सदर एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थें।

