नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में सुक्रवार को डीआरपी रविन्द्र राणा के अध्यक्षता में ओडीएफ प्लस को लेकर प्रेरको के साथ बैठक कि डीआरपी ने बताया कि स्वच्छ गाँव गौरव गाँव के तहत सभी प्रेरक को निर्देश दिया गया कि सभी लोग दिसम्बर से मार्च तक अपने अपने वार्ड में निगरानी करेंगे कोई भी ब्यक्ति खुले में शौच नही करेगा अपने शौचालय का प्रयोग करेंगे कूड़ा कचरा पर भी जोर दिया गया कि इससे मच्छर आदि फैलते है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कूड़ा कचरा को इकट्ठा कर इसे गढ़े में डाले टूटे फूटे शौचालय को मरम्मती कराते हुए साफ सुथरा रखे इस बैठक में प्रेरक अभिषेक कुमार पाठक रामरतन राम ओमप्रकाश भास्कर राकेश रौशन महेंद्र प्रसाद दिलीप तिवारी पूजा कुमारी रागनी कुमारी मदुसुदन मिश्रा अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।
