सड़क संकीर्ण होने से जाम व हादसों का शहर बना बिक्रमगंज |

कई दुर्घटनाओं के बाद भी सिर्फ आश्वसन तक सिमटा|

बिक्रमगंज । यातायात के लिहाज से अब बिक्रमगंज की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है । शहर में तेंदुनी चौक पर निर्मित डिवाइडर ट्रैफिक के लिहाज से उपयुक्त नहीं है । दुर्घटनाओं की लिहाज से देखें तो आरा और सासाराम रोड स्थित डिवाइडर पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है । जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कितने निशक्त हो गए । दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं तो दर्जनों लोग जख्मी हो चुके हैं । डिवाइडर बनने के बाद सड़क संकीर्ण हो गया । यहां पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है । वहीं रात में दुर्घटना होने की आशंका रहती है। कुहासे के समय तो इसकी संभावना और प्रबल हो जाती है । रात के अंधेरे में चौंधिया देने वाली गाड़ियों की लाइटों के बीच अगर ड्राइवर ने पलक भी झपकायी तो गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ जाती है। दिन में शहर के तेन्दुनी चौक पर ट्रैफिक का संगम होता है। इस चौक को पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है । शहर के ज्यादातर लोग ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने के कारण सभी दिशाओं से एक साथ पार करने लगते हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । शहर का तेन्दुनी चौक तो मौत का पर्याय बन चुका है। शहर के सभी मुख्य मार्गों में बने डिवाइडर चालकों को नहीं दिखने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। डिवाइडर से पहले की सड़कें चिकनी होने के कारण गाड़ियां भी तेज रफ्तार से शहर में प्रवेश करती है। ऐसे में दुर्घटना और उसके बाद मौत निश्चित मानी जाती है। दुर्भाग्य की बात है कि लगातार दुर्घटना होने के बावजूद यातायात विभाग या प्रशासन ने न तो कोई संकेतक लगाया है और न ही सड़कों का चौड़ीकरण कराया है । नतीजन यहां दुर्घटना होने के बाद लोगों के विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है। इसका स्थायी हल अब तक नहीं निकल सका है। ऐसे में एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए अगर कोई वाहन चालक जरा भी जल्दबाजी दिखाता है तो उसकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ जाती है। यही हाल थाना चौक का हो गया है। यहां चौक पर बना गोलंबर इतना बड़ा है कि बड़ी वाहन यातायात नियम के अनुसार यहां नहीं घुम पाती है। यहां हर किसी को मुड़ने और आगे बढ़ने की जल्दबाजी होती है। ऐसे में एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए कोई वाहन चालक यदि ओवरटेक करता है तो दुर्घटना होना तय हो जाता है। हालांकि अभी तक यहां किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन यह चौक भी अतिसंवेदनशील बना हुआ है। यही हाल शहर के सबसे व्यस्ततम लिंक रोड अनजबित सिंह काॅलेज रोड का है। अगर शहर में जाम लग जाए तो सासाराम रोड से डिहरी रोड जाने के लिए लोग सबसे ज्यादा इस रोड का इस्तेमाल करते हैं। सड़क काफी संकीर्ण है । लेकिन वाहन चालकों के जल्दबाजी के कारण इस सड़क पर भी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। सड़क पर बालू होने के कारण दो पहिया वाहन तो रोजाना ही दुर्घटनाग्रस्त होती है। कमोवेश यही हाल नासरीगंज रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास है। जहां अब तक कई दुर्घटनाएं हुई है और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network