रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : सासाराम। रोहतास जिले के नहौना पंचायत अंतर्गत बराढी गांव में गुरुवार को स्व देवन्ति देवी पानी टंकी के नवनिर्मित भवन में डाक घर का लोकार्पण एवं डाकघर बचत योजना महामेला का आयोजन किया गया। जिसका बी एस पाठक डाक अधीक्षक रोहतास प्रमंडल एवं अरविंद कुमार केसरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं संचालन छोटन पांडे ने किया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। डाक अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस केंद्र में खाता खुलवाएं और यहां की सारी सुविधाओं का लाभ ले। लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जो केंद्र सरकार के सफल योजनाओं में से एक है उसका लाभ भी अवश्य लें। वहीं डाकघर बचत योजना महामेला में सैकड़ों लोगों ने अपना खाता खुलवाया। मौके पर नहौना पंचायत मुखिया मुन्ना , संरपच बलिराम सिंह, नहौना पंचायत पैक्स अध्यक्ष विद्या राय सिंह। बैजनाथ सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नवीन कुमार सिंह,सवीता नटराज,राजू सिंह, सुधीर सिंह, बिरेंद्र सिंह,अमीत सिंह, शिवशंकर सिंह,ददन सिंह,रजनीश सिंह,छोटन पांडे, डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव,लाल गोंडा पासवान, जनार्दन राम गौरीशंकर सिंह मुन्ना खरवार, दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


