रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम नगर थाना के तकिया मोहल्ला बढ़िया बाग में पुलिस ने छापामारी कर डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारतीय ने बताया कि सूचना के आधार पर तकिया मोहल्ला बढ़िया बाग स्थित नवनीत पाठक के मकान में की गई छापामारी में अपराधी रंजन तिवारी उर्फ रवि ब्लेड उर्फ खिलाड़ी ग्राम करारी थाना शिवसागर बड्डी रोहतास को एक देशी कट्टा तथा उसके एक साथी बाल भगवान तिवारी सासाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी शराब के नशे में थे चिकित्सकीय जांच करा कर उन्हें जेल भेजा गया ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से देशी कट्टा के अलावा एक मोटरसाइकिल तथा छह मोबाइल भी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रंजन तिवारी नोखा थाना के 4 कांडों में पुलिस को उसकी तलाश थी। अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

