रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी इलाके वाला नोहटा थाना क्षेत्र में कल देर शाम ब्रजपात होने से एक ससुराल आए युवक सहित दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी 35 वर्षीय विष्णु राम अपने ससुराल नोहट्टा थाना के शाहपुर में गए थे। जो अपने ससुर से नाश्ता लेकर खेत पर गए थे ।अचानक वर्षा होने लगी इसी बीच ठनका गिरने से विष्णु की मौत हो गई । वही इसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी 55 वर्षीय रामदयाल मेहता समीप के बरईचा गांव की खेत में काम कर खड़े थे कि अचानक वर्षा के साथ ठनका गिरा। जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई। नोहटा थाना अध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
